नई दिल्ली। भारत में अनलॉक 3 की शुरुआत हो गई है। भारत सरकार ने 29 जुलाई को अनलॉक 3 की घोषणा की और इसकी गाइंडलाइन्स भी लोगों से साझा की। अनलॉक 3 में वंदे भारत मिशन के तहत इंटरनेशनल ट्रेवल में कुछ छूट मिली है और बताया गया है कि इंटरस्टेट ट्रेवल इसी तरह चलता रहेगा। जिम और योगा सेंटर को खोलने की अनुमति दे दी गई है। रात को लगने वाले कर्फ्यू को भी ख़त्म कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि स्विमिंगपूल, एंटरटेनमेंट पार्क ऑडिटोरियम फिलहाल बंद ही रहेंगे। सिनेमाघरों को खोलने पर विचार किया जा सकता है। लेकिन अभी लिए उन्हें भी बंद ही रखा गया है। चूंकि देश के अलग-अलग राज्यों में स्थिति अलग है इसलिए प्रत्येक राज्य अपने हिसाब से प्रतिबंध और ढील दे सकते हैं। अनलॉक 3 में जारी की गई गाइंडलाइन्स 31 अगस्त तक लागू रहेंगी।