मदरलैंड संवाददाता मोतीहारी।
मोतीहारी:- कोरोना संकट के बीच जिले में ए ई एस बिमारी के आगमन से जिले के लोग भयभीत हैं। जिले में ए ई एस का एक मरीज मिला है जिसे सदर अस्पताल मोतीहारी के पीकू वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।मामले की पुष्टि करते हुए सदर अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि बिमार बच्चे को सुगौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया था। उपचार के बाद बिहार बच्चे में गुणातीत सुधार देखा जा रहा है। विदित हो कि इससे पूर्व जिले के चिरैया,चकिया व छौडादानों प्रखंडों में ए ई एस के एक एक मरीज मिले थे।जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के एस के एम सी एच में चला जहां से उपचार के बाद दो को छोड़ दिया गया है जबकि एक का इलाज अभी जारी है।
यहां बताते चलें कि पिछले वर्ष जिले में ए ई एस के 144 मामलों को निबंधित किया गया था। जिसमें 33बच्चों की मौत हो गयी थी। पुराने अनुभवों को देखते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बिमारी की रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिनमें लोगों के बीच जागरूकता फैलाना व इस बिमारी से बचाव के तरीके बताते जायेंगे।