नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखकर हुए बचाव के तरीकों पर चर्चा और रणनीति तैयार करने को लेकर केंद्र सरकार ने 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे होगी। ऑनलाइन बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स को भी बुलाया गया है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल 94 लाख 31 हजार 692 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 38 हजार 772 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान 443 लोगों की मौत हुई है, जबकि 45,152 लोग ठीक कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से 1 लाख 37 हजार 139 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के टीके को विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ सोमवार को एक ऑनलाइन बैठक भी की। पीएम मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने सहित इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।














