नई दिल्ली । कोरोना के मद्देनजर गुजरात सरकार ने आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान राज्य में गरबा कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगा दी है। नवरात्रि का पर्व इस बार 17 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। राज्य सरकार ने कहा कि नवरात्रि के दौरान राज्य में किसी तरह के गरबा कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी। मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की गई है, जिसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों से उचित व्यवहार करने पर जोर दिया गया है। सरकार सामूहिक पूजा की इजाजत देगी, लेकिन इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रार्थना का समय एक घंटा निर्धारित किया गया है। सामुदायिक पूजा कार्यक्रमों के लिए भी पहले मंजूरी लेनी होगी। राज्य सरकार ने कहा कि नवरात्रि से लेकर दीपावली तक रावण का पुतला जलाने, रामलीला यात्रा, रैली, मेला, प्रदर्शनी के आयोजन की इजाजत नहीं होगी। मानक संचालन प्रक्रिया के तहत विवाह या अंत्येष्टि जैसे मौके पर सौ लोग एकत्रित हो सकते हैं।