मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कटेया प्रखंड की बनिया छापर दलित बस्ती में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत सरकार के नीति आयोग के निर्देशानुसार शांति सेवा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें संगठन के सचिव समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी,कटेया के बीडीओ राकेश चौबे,थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी,सीओ अफजल हुसैन,कार्यपालक पदाधिकारी राहुल द्विवेदी तथा समाजसेवी व शिक्षाविद जितेंद्र द्विवेदी ने कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने घर से बाहर नहीं निकलने तथा लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए लोगों से यह कहा कि हम अपने घर में रहकर ही कोरोना को हरा सकते हैं.कोरोना तभी हारेगा,जब हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। सामाजिक दूरी बनायेंगे, कोरोना को हरायेंगे’आदि नारों के साथ लोगों को पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने जागरूक किया। कोरोना से बचाव के उपायों के बारों में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने व साफ-सफाई रखने का संकल्प भी लोगों को दिलाया गया। सचिव ने बताया कि विभिन्न गांवों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा उनके बीच कोरोना संक्रमण के बचाव से जुड़े सामानों का वितरण भी किया जा रहा है। मौके पर अशोक पाठक,प्रभाकर पांडेय,संजय पाठक, सुरेंद्र पाठक आदि लोग मौजूद थे।