भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होने के स्थान पर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तो देश में इस मामले में रिकॉर्ड ही बन गया है। पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। पिछले एक ही दिन ही में भारत में 6654 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इसके साथ ही अब भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,101 हो गई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लॉकडाउन के चौथे चरण के पांचवें दिन भारत में कोरोना वायरस के कारण 137 लोगों की मौत हुई है।
भारत में ये वायरस अभी तक 3,720 लोगों की जान ले चुका है। जबकि 51,783 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबकि देश में अभी कोरोना के 69,597 पॉजिटिव केस हैं। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या देशवासियों के लिए बहुत ही बड़ी समस्या का कारण बनती जा रही है।