केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर सरकार की पैनी नज़र हैं और अगले कुछ हफ्ते अहम हैं।

डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज एक चैनल के माध्यम से कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के साथ जनता का सहयोग भी जरुरी हैं और लोगों को लॉक डाउन के दौरान नियमो का पूरा पालन करना चाहिये ताकि संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में विदेशो से 62 हज़ार लोग भारत आये हैं जिनमें से आठ हज़ार को सरकारी क्वारंटीन में रखा गया हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर और चिकित्साकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर मरीजों का इलाज़ कर रहे हैं। लोगों को बाजारों में नहीं जाने की अपील करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि इस समय ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती हैं और अगर आपके घर में कोई मरीज होम क्वारंटाइन में हैं तो उन्हें अछूत नहीं समझे, तथा उन्हें अलग कमरे में रखें और पूरी सावधानी बरतें।

उन्होंने सरकार का सहयोग करने के लिए जनता से अपील करते हुये अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा। सहयोग से हम सब मिलकर इस हालात से निपट सकेंगे।

Previous articleश्रमिक समस्या को लेकर सोनिया ने मोदी को लिखा पत्र
Next articleकोरोना वायरस : देश के 560 जिले लॉकडाउन, यूपी, एमपी, ओडिशा छोड़कर 32 राज्यों में पूरी तरह से आवाजाही प्रतिबंधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here