अहमदाबाद| अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख किरीट गढवी ने कहा है कि राज्य में कोरोना की चेइन तोड़ने के लिए तीन-चार दिन नहीं बल्कि कम से कम 15 दिनों का लॉकडाउन लगे| तीन-चार दिन के लॉकडाउन से कुछ हासिल नहीं होनेवाला| क्योंकि तीन चार दिन के बाद फिर लोगों की भीड़ जमा होगी और कोरोना फिर तेजी से फैलेगा| इसलिए 15 दिनों का राज्य में लॉकडाउन होना चाहिए| बीते दिन अमरेली भाजपा नेता भी राज्य में लॉकडाउन की मांग कर चुके हैं| जिस तेजी से राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए सख्त कदम उठाने जरूरी हो गए हैं| मंगलवार को गुजरात में कोरोना के एक दिन में 6690 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे और 67 मरीजों की मौत हो गई थी| सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस 2251 अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए| दूसरे नंबर सूरत रहा, जहां 1264 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए| मंगलवार को अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 23 और सूरत कॉर्पोरेशन 22 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई| राज्य में 4922 मरीज कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं| गुजरात में कोरोना के 34555 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें 34334 स्टेबल हैं और 221 मरीजों का वेन्टीलेटर पर उपचार चल रहा है|