नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे सभी छह हॉकी खिलाड़ी एक बार फिर टीम में शामिल हो गये हैं। रीड ने कहा कि टीम में शामिल होने से पहले इन खिलाड़ियों ने अपने पृथकवास की अवधि ठीक से गुजारी। कोच के अनुसार ये खिलाड़ी अब फिटनेस हासिल करने के करीब पहुंच गये हैं। इससे पहले कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण बहादुर पाठक और मनदीप सिंह को 17 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी पर उन्हें टीम में शामिल होने से पहले कुछ और दिनों के लिए पृथकवास में रखा गया था। हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित एक वेबिनार में रीड ने कहा, ‘‘ वे पूरी तरह टीम से जुड़ गये है, इसलिये वही कर रहे हैं जो बाकी दूसरे खिलाड़ी कर रहे हैं। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दो-तीन सप्ताह बाद अभ्यास शुरु किया। उन्होंने धीमी शुरुआत की पर अब वे अब अन्य खिलाड़ियों की तरह ही फिटनेस स्तर हासिल करने के बेहद करीब हैं।’’
इसके साथ ही कोच ने कहा, ‘‘हम इस सप्ताह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ उनका भी परीक्षण कर रहे हैं। हम उनकी फिटनेस स्थिति से खुश हैं हालांकि अब भी उन्हें पूर्ण फिटनेस का स्तर हासिल करने में समय लगेगा।’’ रीड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले चार-पांच सप्ताह तक खिलाड़ी पूरी तरह से अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपनी बुनियादी चीजों और आंतरिक मैचों पर ध्यान दे रहे हैं। उम्मीद है कि अगले चार-पांच सप्ताह में पूर्ण अभ्यास करेंगे। अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की हालांकि अभी उम्मीद नहीं है।’’ महिला टीम के कोच शुअर्ड मारिन ने हालांकि खिलाड़ियों को अभ्यास में पूरा जोर नहीं लगाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे उनके चोटिल होने का खतरा बना रहेगा।

Previous articleऑनलाइन पढाई का असर बच्चों की आंखों पर – तीन गुना बढ़े बच्चों में आंखों की समस्या के मामले
Next articleउमा भारती कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में खुद को किया क्वारंटाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here