भारत में लॉकडाउन 4 के लगातार दूसरे दिन पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख छह हजार को पार कर गया।मंगलवार को रिकॉर्ड 53 सौ से ज्यादा नए केस मिले थे।इससे पहले रविवार को भी पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।हर बार मामलों को बढ़ाने में महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में मुख्य वजह बने।कोरोना के खिलाफ जंग में इन राज्यों ने देश की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को पांच हजार में से करीब चार हजार नए मामले इन्हीं चार राज्यों में सामने आए हैं। बुधवार को तो दिल्ली में अब तक के सबसे ज्यादा 537 नए केस मिले और 143 लोगों की जान भी गई है।

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 3303 लोगों की जान गई है और 1,06,750 लोग संक्रमित हुए हैं।अब तक 42 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय व अन्य स्रोतों से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों से केंद्रीय एजेंसी को आंकड़े मिलने में होने वाली देरी है।इसके अलावा कई एजेंसियां राज्यों से सीधे आंकड़े जुटाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 5,092 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,590 पर पहुंच गया। अब तक 3,355 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 143 लोगों की जान गई, जिसमें महाराष्ट्र में 65, गुजरात में 30, दिल्ली में 10, बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व पंजाब में एक-एक मौत शामिल है।

Previous articleपूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Next articleबोनी कपूर के घर में काम करने वाले नौकर को हुआ कोरोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here