पूरा देश कोरोना से जुझ रहा है। हालांकि कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं आज यानी सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 121 नए केस सामने आए है। इनमें भरतपुर में 18, कोटा में 16, बाड़मेर में 14, जयपुर में 13, नागौर में 12, सिरोही में 11, उदयपुर में 10, बीकानेर में 9, झुंझुनू, पाली और राजसमंद में 3-3, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जैसलमेर और दूसरे राज्य से आया 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। हालांकि इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17392 पहुंच गया है। 3 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इनमें जोधपुर में 2 और कोटा में 1 की मौत हुई
हालांकि राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 402 पहुंच गया।

इसके अलावा अनलॉक-1 के तहत छूट का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं वाले धार्मिक स्थल और उपासना स्थल खोलने की छूट देने की घोषणा कर दी है। शहर में सभी तरह के धार्मिक स्थल और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धार्मिक स्थल फिलहाल बंद ही रहने वाले है।

बता दें की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं क्लास के शेष पेपर सोमवार से शुरू हो गए है। दरअसल कोरोना संक्रमण के बीच होने वाली परीक्षा बोर्ड और राज्य सरकार दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इसकी वजह है, शेष रहे दोनों पेपरों में प्रत्येक में 11.86 लाख स्टूडेंट्स बैठ रहे है। सोमवार को पहले दिन सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। उसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होना है।

Previous articleमहाराष्ट्र की अकोला जिला जेल में 68 कैदी कोरोना पॉजिटिव
Next articleइंदौर जिले के 12 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता निरस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here