नई दिल्ली। कोविड-19 से ठीक हुए मरीज हमेशा पूछते हैं कि उन्हें ब्लड थिनर भी कितने दिनों तक लेना चाहिए। नए प्रोटोकॉल के तहत डॉक्टर कोविड-19 से ठीक हुए मरीज को अब दो से तीन महीने तक ब्लड थिनर लेने की सलाह दे रहे हैं। टीम का कहना है कि चाहे कोई युवा हो या वृद्ध उस एंटीकोआगुलंट्स को दो से तीन महीने तक लेना होगा।
बता दें कि डॉक्टर्स को रीसेंट केसिस से पता चला है, कि जो रोगी कोविड-19 से ठीक हो गए हैं, उन्हें हार्ट अटैक आया है या फिर उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। इसकारण कोरोना से ठीक हुए मरीजों को 2 से 3 महीने के लिए ब्लड थिनर का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में जब रोगी ऑक्सीजन पर पूरी तरह से डिपेंड कर रहा है,इसकारण युवाओं में ठीक होने के 15 दिन बाद भी इनफैक्शन मिला है। इसकारण एंटीकोआगुलंट्स को 2 से 3 महीने के लिए जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों में जो सिम्पटम्स देखे जा रहे है वह कार्डियक अरेस्ट का कारण बन रहे हैं।

Previous article21 प्रतिशत लोगों में कोरोना के बाद दिखाई दिए डायबिटिज के लक्षण
Next articleकोरोना वैक्सीन से जुडे आ रहे फेक मैसेज -पैसे और निजी जानकारी हो सकती है चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here