मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर सोनवर्षाराज प्रखंड में कोरोना वायरस के खतरे से निजात पाने के लिए महिलाएं पूजा अर्चना करने में जुट गई है। सोमवार को मनोरी चौक के समीप तिलाबे नदी किनारे सोहा पंचायत के वार्ड नं 3 निवासी करीब आधे दर्जन महिलाएं कोरोना मईया की पूजा करती नजर आई। कोरोना संकट के बीच इन दिनों क्षेत्र की तिलाबे व सुरसर नदियों के किनारे झुंड की झुंड महिलाएं कोरोना संकट से मुक्ति हेतु पुजा पाठ करती नजर आती हैं। सोमवार को पूजा कर रही महिलाओं में प्रतिभा देवी, यशोदा देवी, सावित्री देवी, ने कहा कि कोरोना से गांव की रक्षा के लिए कोरोना माई की पूजा कर रही है। इस दौरान अन्य पूजा की तरह ही विधिवत रूप से पान प्रसाद के चढ़ावा के अलावा धूप दीप अगरबत्ती जलाकर सभी पूजन सामाग्री तिलाबे नदी को सौंप कर कोसी मईया से कोरोना संकट से बचाने की गुहार लगाई। विविधताओं के इस देश में पूजा पाठ से संकट मुक्ति पाने की आस्था कोई नई बात नहीं है।