मदरलैंड संवाददाता, आशीष कुमार, पटना

राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में कोरोना ने 64 साल के बुजुर्ग की जिंदगी छीन ली। इस तरह से बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। इससे पहले मुंगेर और वैशाली के कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरीज की मौत इलाज के दौरान पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है।वह कैंसर के मरीज था और उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मृतक का नाम राहुल हुसैन है जो मोतिहारी का रहने वाला था। वह बीते 26 अप्रैल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और सैंपल जांच के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 466 हो गई है। शुक्रवार को बिहार में 16 नए केस पाए गए हैं। जिनमें 13 मधुबनी, 2 कटिहार और 1 रोहतास का है।

Click & Subscribe

Previous articleकेंद्र सरकार की घोषणा देशभर में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन
Next articleकोटा सहित अन्य राज्यो में फसे मजदूर व छात्राओं को लाने हेतु राजद ने 2 सौ बसें की दी सहायता आगे भी हर संभव मदद करने को है तैयार राजद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here