मदरलैंड संवाददाता,

बिहार में कोरोना ने एक महिला को अपनी आगोश में ले लिया है। इस तरह बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।
 कोरोना से मरने वाली महिला की उम्र 75 साल है जो वैशाली जिले के जंदाहा की रहने वाली थी।
 स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह महिला कैंसर से पीड़ित थी और पटना के एनएमसीएच में भर्ती थी। कुछ दिन पहले उस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार में सोमवार को 37 और नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सोमवार को बिहार से अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
 इससे पहले बिहार में रविवार को 142 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। पिछले 1 सप्ताह में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं। रविवार को राज्य में सबसे अधिक पटना जिले में 58 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए थे। कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार के सर्वाधिक प्रभावित जिला पटना में अब तक रिकॉर्ड 164 मामले सामने आ चुके हैं। 475 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं।

Click & Subscribe

Previous articleहत्या कर फांसी पर लटकाने का मायके वालों ने लगाया आरोप। आरती की शादी एक साल पूर्व बृजेश राम से हुई थी।
Next articleमुम्बई से श्रमिको को ले के पँहुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन जमुई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here