नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 60 हजार 471 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 75 दिनों के बाद सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी गिरकर 9 लाख 13 हजार 378 पर आ गई है। इस दौरान कोरोना के कारण 2 हजार 726 लोगों ने दम भी तोड़ा है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 77 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार 525 मरीज ठीक हुए हैं। यह लगातार 33वां दिन है जब कोरोना के दैनिक मामलों से ज्यादा संख्या उससे ठीक होने वाले मरीजों की है। अभी तक देश में कुल 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 95.64 फीसदी पर पहुंच गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी घटकर पांच फीसदी से नीचे आ गई है और दैनिक संक्रमण दर भी 3.45 फीसदी ही रह गई है। यह लगातार 8वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 5 फीसदी से कम है। वहीं अब तक देश में कोरोना के कुल 38 करोड़ 13 लाख नमूनों की जांच की गई है। देश में 25.90 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 39 लाख 27 हजार 154 वैक्सीन लगाई गई हैं।

Previous articleपंजाब और राजस्थान के बाद केरल में मची कलह
Next articleचाचा को पद से हटाना और बयान बदलवाना चिराग पर पड़ा भारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here