नई दिल्ली। कोरोना के नए केसों की रफ्तार भले ही बीते तीन दिनों से थमी हुई है, लेकिन मौतों के आंकड़े ने डरा दिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 6148 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक किसी भी दिन इतनी ज्यादा मौतें नहीं हुई थीं। पिछले एक दिन में कोरोना के 94,052 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 1,51,367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से देखें तो नए केस के मुकाबले रिकवरी रेट डेढ़ गुना है। लेकिन मौतों के आंकड़ने दहशत पैदा कर दी है। इससे साफ है कि कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता और वह अब भी कहर बरपा सकता है। हालांकि कोरोना से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है क्योंकि बिहार ने अपना डेटा रिवाइज किया है। बिहार में कोरोना से मौतों के 3900 पुराने मामलों को भी बीते एक दिन में गई जानों में जोड़ दिया गया है। इसके चलते यह आंकड़ा काफी बड़ा दिख रहा है। यदि बिहार के 3,900 केसों को हटा दें तो पिछले एक दिन में 2248 लोगों की मौत हुई है।

Previous articleमेहुल चोकसी को डोमिनिका ने कर रखा है निषिद्ध अप्रवासी घोषित
Next articleदेश में अब तक कोरोना से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा आया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here