नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक बार फिर मौतों का ग्राफ बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 हजार 401 नए मरीज मिले हैं जबकि, इस दौरान 530 मरीजों की मौते हुई। अच्छी खबर है कि एक दिन में 39 हजार 157 मरीज स्वस्थ भी हुए। नए आंकड़ों को मिलाकर कोविड-19 का शिकार मरीजों की कुल संख्या 3 करोड़ 23 लाख 22 हजार 258 पर पहुंच गई है। वहीं महामारी में अब तक 4 लाख 33 हजार 49 मरीज जान गंवा चुके हैं। देश में फिलहाल, 3 लाख 64 हजार 129 संक्रमितों का इलाज जारी है। देश में कोविड-19 टेस्टिंग प्रोटोकॉल तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने 50 करोड़ जांचों का आंकड़ा बुधवार को पार कर लिया है। आईसीएमआर ने कहा कि अगस्त में प्रतिदिन 17 लाख से ज्यादा औसत जांचों के साथ देशभर में 50 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है1 भारत ने अंतिम 10 करोड़ टेस्ट का लक्ष्य महज 55 दिनों में पूरा किया। 18 अगस्त को कुल 18 लाख 73 हजार 757 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके बाद कुल जांचों का आंकड़ा 50 करोड़ 3 लाख 840 पर पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 35 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ में कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22787 हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर घटकर 0.05 प्रतिशत पर आ गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि चार और मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25,077 हो गई है।

Previous articleनई सरकार के गठन तक काउं‎सि‎लिंग के ज‎रिए देश चलाएगा ता‎लिबान
Next articleअशरफ गनी को भारत में देनी चाहिए शरण बनानी चाहिए प्रवासी सरकार: बीजेपी सांसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here