मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति के वक्त अररिया न्याय मंडल के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी काफी संवेदनशील हैं। इसी के मद्देनजर इन कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से रविवार को विभिन्न स्थानों पर करीब दो सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत के रूप में खाद्यान्न सामग्री मुहैया कराया।
अररिया न्याय मंडल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर में उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा एकत्रित राहत सामग्री के वाहन को जिला न्यायाधीश पियूष कमल दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। न्याय मंडल के सिरेस्तेदार श्माम बिहारी सिंह, प्रधान लिपिक जितेंद्र नाथ राय, न्याय कर्मी संजय चौवे व प्रभात शंकर मिश्रा उर्फ पप्पू जी, नाजिर अमित कुमार आदि ने डीएसपी पुष्कर कुमार, अररिया थानाध्यक्ष किग कुंदन के नेतृत्व में अररिया गोढ़ी चौक, जीरोमाइल, गैयारी रामपुर, छतिऔना, अररिया कालेज के समीप आदि विभिन्न स्थानों पर करीब दो सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किया गया। राहत सामग्री वितरण के दौरान सभी लोगों द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया। वही कोर्ट परिसर से राहत सामग्री के वाहन को रवाना के वक्त एडीजे आरके श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश वाजपेयी सहित अन्य न्यायाधीश व कर्मचारी उपस्थित रहे। जबकि जिला न्यायाधीश श्री दीक्षित ने अपने कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे राहत सामग्री वितरण के इस कार्य को काफी सराहना की है।