कोरबा कोलइण्डिया लिमिटेड को नान मेनुफेक्चरिंग केटेगरी में वर्ष के सबसे तेजी से बढ़ते महारत्न कम्पनी का खिताब मिला है। उक्त अवार्ड प्रतिष्ठित दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल द्वारा दिया गया है। इस संबंध में जर्नल द्वारा जारी रोल ऑफ आनर में देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कोयला उत्पादक कम्पनी के योगदान को सराहा गया है। कोल इण्डिया लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 602.14 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था वहीं उस वर्ष ऑफटेक 581.93 मिलियन टन रहा था। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कोलइण्डिया लिमिटेड एवं उनके सहायक कम्पनियों के 18 माईनिंग प्रोजेक्ट की स्वीकृति होल्डिंग कम्पनी द्वारा दी गयी है जिनकी सकल क्षमता 132.04 एमटीवाई है। इस मौके पर कोलइण्डिया लिमिटेड के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ( भाप्रसे ) ने अधिकारी/ कर्मचारियों को बधाई दी है तथा अंशधारकों के प्रति आभार प्रकट किया है।

Previous articleरेल यात्रियों की कोविड जांच जारी
Next articleअपने पापा को खूब याद कर रहीं हिना खान, सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here