कोलकाता। कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी के आवास पर गए जिसके बाद उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। पार्थ चटर्जी की मां का एक दिन पहले निधन हो गया था। शोभन चटर्जी ने विधानसभा चुनाव के समय भाजपा छोड़ दी थी। वह सोमवार शाम तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के आवास पर पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की।
शोभन चटर्जी अपनी दोस्त बैशाखी बनर्जी के साथ वहां गए थे। पार्थ चटर्जी की 91 वर्षीय मां का रविवार को निधन हो गया। शोभन ने संवाददाताओं से कहा, यह शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं उस मानसिकता का नहीं हूं कि किसी की मां का निधन हो जाए और मैं वहां राजनीति पर चर्चा करूं।’ तृणमूल कांग्रेस में लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह ऐसी चर्चा का स्थान नहीं है।

Previous articleराजस्थान में पोस्टर में वसुंधरा राजे को नहीं दी गई जगह, अब सतीश पूनिया ने दी सफाई -भाजपा में हर चीज का एक निश्चित प्रोटोकॉल होता है, जो केन्द्रीय नेतृत्व तय करता है
Next articleदुष्प्रचार से वैक्सीन से परहेज कर रहा मुस्लिम समाज: त्रिवेंद्र सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here