कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता दफ्तर के पास बड़ी संख्या में बम मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन एआरएस ने शनिवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के कार्यालय के पास हेस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाके से 51 बम बरामद किए। सूत्रों के हवाले से बताया कि बमों के बारे में इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस ने साझा किया था। बताया जा रहा है कि ये सभी बम क्रूड बम हैं और फल की टोकरी में रखे गए थे। फिलहाल, बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है और बमों को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही है। इधर, बम कहां से आए, किसने रखे और क्या था मकसद, इन सभी सवालों की तलाश के लिए पुलिस भी जांच में जुट चुकी है। फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो जहां ये बम मिले हैं, वहां से भाजपा दफ्तर की दूरी महज 100 मीटर है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। हालांकि, पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बम मिलने की सूचना शनिवार रात करीब 8 बजे की है।

Previous articleआईएमए यूनिट ने कोविड-19 किट में शामिल किये जाने पर जताई चिंता
Next articleगूगल अमेजन जैसी कंपनियों पर पड़ेगी टैक्स की मार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here