भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते उपनगर कोलार और शाहपुरा क्षेत्र में आज शाम छह बजे से नौ दिन का लॉकडाउन लागू रहेगा। नौ दिन तक इस क्षेत्र में सिर्फ सब्जी के ठेले और दूधवाले घूम सकेंगे। वह भी निर्धारित समय में, हालांकि दवाई की दुकानें खुलेंगी, लेकिन किराना दुकानें भी बंद रहेंगी। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इधर, इस क्षेत्र में एक अप्रैल से 8 अप्रैल तक करीब 400 से अधिक मरीज मिले है। इसके चलते लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर हर दिन कंटेनमेंट क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करेंगे। वहीं जरुरत पड़ने पर यह लॉकडाउन और भी आगे बढ़ाया जा सकता है। कोलार समेत बावड़िया, सलैया, मदर टेरेसा आदि क्षेत्रों में शुक्रवार शाम छह बजे से 19 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान लोग किराना सामग्री व फल-सब्जी लोग ऑनलाइन बुलवा सकेंगे। नगर निगम ने 27 संस्थाएं, एजेंसी एवं विक्रेताओं की सूची जारी की है। उक्त नंबरों पर संपर्क करके शनिवार व रविवार को भी सामग्री मंगवाई जा सकेगी। कोलार में लगने वाले लॉकडाउन के दौरान आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके लिए सर्वधर्म पुल, मदर टेरेसा, गोलमोट, बंसल हॉस्पिटल, शैतान सिंह चौराहा, बावड़ियाकलां पुल, विरासा हाइट्स पुल, सलैया पुल, 11 नंबर, सांई बाबा, ईश्वर नगर की सीमाओं में बैरिकेडिंग कर सील किया जाएगा। किराना दुकानें बंद रहेंगी। मॉल, जिम, सिनेमाघर, धार्मिक स्थल, दुकानें बंद रहेंगी। बिना वजह घर से नहीं निकल सकेंगे। रेडी टू ईट वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी। आईडी रखना अनिवार्य होगा। मेडिकल इमरजेंसी में निकलने की छूट रहेगी। बैंक, मेडिकल और एटीएम खुले रहेंगे। फीवर क्लीनिक व अस्पताल चालू रहेंगे। सैंपलिंग टीम घूमती रहेगी। टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे।कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा 144 के आदेश में संशोधन करते हुए भोपाल में दो दिन का लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी कर दिए है। यह लॉकडाउन शुक्रवार शाम छह बजे से लेकर सोमवार को सुबह छह बजे तक रहेगा। वहीं शनिवार और रविवार को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। दूध पार्लर सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगे। नगर निगम द्वारा सब्जी, फल की होम डिलीवरी कराई जाएगी। एसडीएम द्वारा अधिकृत व्यक्ति खाना-किराना सामान घर पहुंचाएगा। अनावश्यक नहीं आ-जा सकेंगे।

Previous articleकोरोना के मिले 686 नए मरीज, 120 वेंटिलेटर पर ‎फिर भी नहीं सुधर रहे लोग, जारी है गाइडलाइन का उल्लंघन
Next article10 अप्रैल 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here