नई दिल्ली। ओडिशा सरकार ने ओडिशा सरकार ने लोगों को उनके कोरोना जांच की स्थिति का पता लगाने में सहायता के लिए कोविड टेस्ट रिपोर्ट वेबसाइट की शनिवार को शुरुआत की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए लोगों को अब परीक्षण केंद्रों की ओर दौड़ लगाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वे घर बैठे कोविड टेस्ट वेबसाइट पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर अथवा एसआरएफ आईडी डालकर से इसे प्राप्त कर सकते हैं। रिपोर्ट की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए पंजीकृत नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल रूप से तैयार की गई टेस्ट रिपोर्ट में क्यूआर कोड सहित जांच करने वाले व्यक्ति के सभी विवरण होंगे, जिसका उपयोग किसी भी नामित एजेंसी द्वारा किसी भी समय रिपोर्ट की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए किया जा सकता है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वेबसाइट की लांचिंग के मौके पर कहा कि कोविड टेस्ट रिपोर्ट वेबसाइट के जरिए लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा , “ हमने अधिकांश जिलों में आरटी-पीसीआर परीक्षण केंद्र स्थापित करके आरटी-पीसीआर परीक्षण की क्षमता में काफी वृद्धि की है, जहां हर दिन लोगों को सेवा प्रदान की जाएगी, जिससे महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी।

Previous articleपंजाब एंड सिंध बैंक को 161 करोड़ का मुनाफा
Next articleकोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए बीजेपी लाएगी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here