कश्मीर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों के आवागमन एवं उनके एकत्र होने पर शनिवार को लगातार तीसरे दिन कड़े प्रतिबंध जारी रहे। घाटी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने श्रीनगर में कई स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। वैध पहचान पत्र रखने वाले सरकारी एवं आवश्यक सेवा प्रदाता कर्मियों, मीडियाकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को ही सड़कों पर आने-जाने की अनुमति है। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है। घाटी में अधिकतर बाजार बंद हैं, सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद है और ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। जिम, पार्क, क्लब और रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थल एवं शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। श्रीनगर के खान्यार में एक महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद ये कदम उठाए गए हैं।

Previous articleअफवाहों की रोकथाम के लिए गोवा में धारा 144 लागू
Next article23 मार्च 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here