नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बीच कांग्रेस की एक अहम बैठक होने वाली है। देश में कोरोना के हालातों पर चर्चा करने के लिए 17 अप्रैल को कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की एक बैठक बुलाई है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब महामारी पर अलग से चर्चा करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी, पार्टी की कार्यकारिणी इकाई है। संगठन के प्रभारी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के एक पत्र में कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बैठक शनिवार 17 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में कोविद -19 की दूसरी लहर से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रमुख राहुल गांधी दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना संकट से निपटने के उपाय सुझाए हैं। एक ओर जहां सोनिया गांधी ने खत लिखकर यह मांग की है कि सभी घरेलू वैक्सीन उम्मीदवारों को आपातकालीन यूज की मंजूरी दी जाए, वहीं राहुल गांधी ने मांग की है कि घरे मांग को पूरा करने के उद्देश्य से वैक्सीन की निर्यात को रोक दिया जाए। कोरोना की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है। देश में कोरोना वायरस से करीब 13.8 मिलियन (1,38,70,731) लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के जितने मामले हैं, उसमें दस फीसदी मामले केवल भारत में ही हैं। देश में मंगलवार रात तक संक्रमण के 185,248 नए केस दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 1025 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

Previous articleकोरोना पीड़ित ने एंबुलेंस में ही तोड़ा दम
Next articleकोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड एक दिन में 1 लाख 85 हजार नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here