मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा
कोविड 19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, बगहा-1 प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के लोगों में काफ़ी भय का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम चंपारण जिला के शनिचरी योगापट्टी के बहुअरवा में 5 कोरोना पॉजिटिव (संक्रमित व्यक्ति) के मिलने से कई अन्य जगहों पर लोग भयाक्रांत है । केन्द्र सरकार के करोना वायरस के बचाव के लिए “लॉक डाउन” की घोषणा को हल्का में लेने वालों को अब भय लगने लगा है। बावजूद इसके कुछ युवा और किशोरवय इसे हल्का में ले रहे हैं। दूसरी तरफ चौतरवा थाना की पुलिस दिन रात कोरोना वायरस को लेकर मुस्तैद है। चौक चौराहे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बे वजह घूमने वालों को सख्ती से निपटने में लगीं है। उच्च अधिकारियों के द्वारा सख्त निर्देश के बावजूद जो ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आ रहे हैं, उनको मुखिया एवं वार्ड के द्वारा जांच में भेजा जाए, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात मिल सके। इस दिशा में थानाध्यक्ष चौतरवा विनय कुमार मिश्र ने सभी लोगों से अपील किया गया है कि सभी सरकार और प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें और सुरक्षित रहें।