मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बगहा अनुमण्डल के बगहा 1 प्रखंड क्षेत्र स्थित कोल्हुआ-चौतरवा पंचायत में कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गुरुवार को मुखिया के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न गांवों में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर व सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान मुखिया व उनके सहयोगियों ने गाँवों में जागरूकता अभियान चलाया। कोल्हुआ-चौतरवा के मुखिया प्रतिनिधि ने पंचायत के लोगों से कहा कि कोरोना वायरस को भगायेंगे, देश व पंचायत को स्वस्थ बनायेंगे। मुखिया ने पंचायत में कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए पंचायत के विभिन्न गाँवों व वार्डों मे जन जन तक जागरूकता अभियान चलाकर पंचायत के लोगों को जागरूक किया। उन्होंने सरकार के इस बड़े फैसले को लेकर ब्लीचिंग पाउडर व सेनेटाइजर की छिड़काव गड़हिया महादलित बस्ती में कराया, जिससे कोरोना वायरस के साथ मच्छरों की महामारी से पंचायत के लोगों को निजात मिल सके। मुखिया ने विकट परिस्थिति में पंचायत में विशेष रूप से गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों को सरकारी की संचालित सभी योजनाओ को उनके घरों तक पहुंचाने को पहली प्राथमिकता देने को कहा है। जिससे पंचायत के लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाया जा सके। लोगों के घरों के अगल-बगल में साफ सफाई रखने की बात मुखिया ने पंचायत के लोगों से कहा है। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिये विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है।