मदरलैंड संवाददाता बेतिया।

बेतिया।  पश्चिम चंपारण जिला समाहरणालय सभाकक्ष में कोविड 19 कोरोना वायरस को रोकने को गठित जिला के विभिन्न कोषांगोंके कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न उपयुक्त बैठक में क्रमशः सभी कोषांगों की  अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यों का अद्यतन एवं सही प्रतिवेदन संबंधित कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग प्रभारी अपनी तैयारी अपडेट रखें जिससे किसी भी विषम परिस्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। समीक्षा बैठक के पश्चात पदाधिकारियों को पाॅवर प्रजेंटेशन के माध्यम से हाथ धोने, पीपीई कीट्स, एन-95 मास्क, ग्लव्स आदि पहनने के सही तरीको से अवगत कराया तथा अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को इस संदर्भ में प्रशिक्षित करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना वायरस: चीन के राष्ट्रपति ने किया कार्यस्थलों पर कड़ी सुरक्षा निगरानी का आह्वान
Next articleकोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने  को जेल प्रशासन का  माॅकड्रिल किसी भी अफवाह पर न ध्यान दें और ना ही अफवाह फैलाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here