ह्यूस्टन । भारतीय-अमेरिकी गैर सरकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान अमेरिका के विभिन्न समुदायों की मदद करने के प्रयासों के लिए न्यूयॉर्क लाइफ फाउंडेशन ने 50,000 डॉलर के ‘लव टेक्स एक्शन’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण कांकाणी को अमेरिका के उन 35 सामुदायिक सदस्यों में चुना गया है, जिन्हें कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए असाधारण जनसेवा के कारण पुरस्कार के लिए चुना गया। इस पुरस्कार राशि से टेक्सास की हैरिस काउंटी में कमजोर समुदायों को भोजन की किट, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और हैंड सैनेटाइजर आदि वितरित किए जाएंगे तथा स्कूल के बच्चों को शिक्षा के लिए मदद मुहैया कराई जाएगी। ह्यूस्टन निवासी कांकाणी ने कहा ‎कि यह बहुत प्रोत्साहित करने वाला पुरस्कार है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा ‎कि हम नि:स्वार्थ कार्य के सिद्धांत को गंभीरता से लेते हैं और हमारे स्वयंसेवकों ने निष्काम कर्म की भावना को आत्मसात किया है। यह पुरस्कार हमारे स्वयंसेवकों की इसी भावना को सम्मानित करता है। कांकाणी ने यह पुरस्कार देने के लिए न्यूयॉर्क लाइफ फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया। न्यूयॉर्क लाइफ के सदस्य एवं सेवा इंटरनेशनल के समर्थक रमेश चेरीवीराला ने कांकाणी को इस पुरस्कार के लिए नामित किया था। चेरीवीराला ने कहा ‎कि मैं जानता हूं कि सेवा इंटरनेशनल के स्वयंसेवक कितना अच्छा काम करते हैं। मैंने देखा है कि अरुण कांकाणी किस अनुशासन एवं लगन से सेवा इंटरनेशनल का नेतृत्व करते हैं।

Previous article ट्रंप अभियान का पेनसिल्वेनिया में दायर मुकदमा खारिज
Next article ड्रैगन के विरोध के बावजूद अमेरिका-ताइवान ने आर्थिक संबंधों के ब्‍लूप्र‍िंट पर किए हस्ताक्षर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here