मदरलैंड संवाददाता आकाश दीप, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

मधेपुरा जिला अन्तर्गत बिहारीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मोहनपुर रहटा में छियालिस (46) वर्षीय महिला में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद आसपास के इलाके को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेशानुसार कोविड-19 महामारी नियंत्रण क्षेत्र (Containment Zone) घोषित कर दिया है। वहीं महामारी नियंत्रण क्षेत्र की सीमा समाप्ति के बाद अगले इलाके को भी मध्यवर्ती क्षेत्र (Buffer Zone) भी घोषित कर दिया गया है। संक्रमित महिला दरअसल पेट दर्द की समस्या से परेशान बीते 19 अप्रैल 20 को पीएचसी बिहारीगंज में भर्ती करायी गयी थी। डॉक्टरों द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र उदाकिशुनगंज भेज दिया गया। वहां संक्रमण की आशंकाओं से परे डाॅक्टरों ने जांच के लिए भागलपुर भेजा। वहां भी रेफर किये जाने के बाद संक्रमित महिला को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सीय संस्थान पटना में भर्ती कराया गया। जहां जांच रिपोर्ट के बाद कोरोना पोजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई। वहीं उनकी गहन चिकित्सीय देखरेख में निरन्तर इलाज की जा रही है।

इधर अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के सूचना के आधार पर मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर, गंगौरा, फतमी, तारारही, मोहनपुर निष्फ ग्राम समेत आसपास के इलाके को तीन किलोमीटर की परिधि में अवस्थित सभी निजी, सार्वजनिक संस्थान व मार्गों को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। लोगों के आवागमन पर पुरी तरह से निषेधाज्ञा लगा दी गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि की मदद से बांस-बल्ली की सहायता से लाॅक कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन द्वारा नियमानुसार सघन गश्ती की जा रही है। इलाकेभर के एक-एक लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सघन रूप से निगरानी की जा रही है। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत दिये जाने वाले अनाज का पैकेट तैयार कर डोर-टू-डोर वितरण हेतु सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देशित किया गया है।

Click & Subscribe

 

Previous articleमधेपुरा सदर थाना की पुलिस ने वर्दी को किया दागदार : इलाज कराने जा रही एक बुजुर्ग महिला बेरहमी से पीटा, मौत
Next articleमोतिहारी: तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here