महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपील की है कि कोविड-19 के कारण इस बार 1 अप्रैल यानि मूर्ख दिवस (अप्रैल फूल डे) पर किसी को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें। देशमुख ने एक वीडियो जारी कर कहा, 1 अप्रैल को.. लोगों में एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने और मजाक उड़ाने, मजे लेने के लिए चुटकुले, संदेश भेजने की प्रवृत्ति होती है। इन मुश्किल हालात में यदि कोई कोरोनावायरस को लेकर कोई गलत या भ्रामक संदेश भेजने की कोशिश करता है या ऐसी अफवाहें फैलाता है जो सरकार के लिए समस्या पैदा करें तो ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देशमुख ने कहा, अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से सरकार को सहयोग देने का अनुरोध किया है।

Previous articleकर्नाटक में कोरोना वायरस के सात नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 98 हुई
Next articleवायरस: एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लंबी लड़ाई की डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here