पूर्णिया। कोविड 19 यंग वारियर्स और आपदा जोखिम न्यूनतम विषय पर युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। नेहरू युवा केंद्र मधुबनी, नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया एवं यूनिसेफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण का आयोजन 2 सत्र में किया गया। इसमें मधुबनी और पूर्णिया के 1000 युवाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र मधुबनी के जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए स्वयंसेवकों एवं प्रशिक्षणार्थी का स्वागत किया। उन्होंने प्रशिक्षु युवाओं को यंग वॉरियर्स कोविड-19 पर विस्तार रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षण प्राप्त युवा कोविड-19 से बचाव, बाढ़, वज्रपात, सर्पदंश, नाव डूबने आदि प्राकृतिक आपदा का सामना किस प्रकार कम जोखिम के साथ किया जाए इस पर लोगों को जागरूक करेंगे। प्रथम सत्र में यंग वॉरियर्स विषय पर प्रशिक्षक सह जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सारण मयंक भदोरिया, जिला युवा अधिकारी दरभंगा रोशन कुमार ने कोविड 19 उचित व्यवहार पर प्रशिक्षण दिया। आपदा प्रबंधन पर नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने प्रशिक्षण दिया। दोनों सत्रों में प्रतिभागियों का प्रश्न उत्तर काल का संचालन जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अधिकारी मधुबनी मनीष कुमार द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्णिया जिले से भी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।