मदरलैंड संवाददाता, आकाश दीप, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कोविड-19 से मुकाबले को लेकर विभागीय आदेशानुसार दो सदस्यीय टीम द्वारा घर-घर सर्वे कार्य प्रारम्भ हो चुका है। मसलन राज्यभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (आशा) द्वारा संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर त्वरित गृह/संस्थान में क्वारेन्टाईन किया जाना है। सर्वे का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व अन्य उत्प्रेरक द्वारा पल्स पोलियो अभियान के सुक्ष्म कार्ययोजना के आधार पर किया जाएगा। सर्वे दल द्वारा प्रथम पांच दिनों में सभी घरों का प्रथम सर्वे तथा अगले तीन दिनों में सभी घरों का दोबारा सर्वे किया जाएगा। सर्वे के दौरान तिथि के साथ हाउस मार्किंग अनिवार्य होगा। विभागीय जानकारी अनुसार प्रत्येक दलकर्मी को एक कीट जिला से उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिसमें 10 पीस मास्क (3 लेयर), 10 पीस ग्लब्स (नाॅन ट्रायल) एवं एक पीस साबुन होंगे। इसके साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं को पास भी निर्गत कराया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleश्रम दिवस पर सीपीआई कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय भुख हड़ताल सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया था ध्यान
Next articleबिहार असंगठित कामगार कांग्रेस पश्चिम चम्पारण की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here