मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

सभी मृतक के परिजनों को दी जाएगी चार लाख रुपए की मुआवजा

जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के महादेव मठ स्थित कोशी नदी की उपधारा भरना फाड़ी में शनिवार को नाव पलट गई । जिसमें नाव पर सवार एक 33 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय किशोरी की डुब कर मौत हो गई । बताया जाता है कि उस नाव पर करीब 15 यात्री सवार थे । जिसमें और यात्री तैर कर सुरक्षित बाहर निकल कर अपनी जान बचाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 15 पशुपालक अपने अपने पशुओं के चारा हेतु उक्त नाव पर सवार होकर भरना फाड़ी के उस पार गए और घास काट कर नाव से वापस आ रहे थे । नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे । नाव जैसे आगे बढी कि तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें अनीता देवी पति संतोष शर्मा – 35 ,काजल कुमारी पिता मिथलेश शर्मा 13 वर्षीय की डुब कर मौत हो गई । बाकी सवार लोग किसी तरह तैर कर बाहर सुरक्षित निकल जान बचाई । कुछ लोगों को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया । वहीं इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव पहूंच कर घटना का जायजा लिया । वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार चार लाख रुपए की मुआवजा दिया जाएगा और सलखुआ क्षेत्र के सभी नाभिकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि नाव की क्षमता के अनुसार ही यात्री बैठाए अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी ।

Previous article20 जून 2020
Next articleमहेश भट्ट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here