उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भुखमरी की वजह से बलराम नाम का एक शख्स अस्पताल पहुंच गया। हालांकि, कौशांबी के डीएम एमके वर्मा ने कहा कि जैसे ही बलराम की तबीयत बिगड़ने होने की खबर मिली, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम ने कहा कि टीबी की बीमारी से पीड़ित बलराम का नाम 2011 की जनगणना सूची से गायब था, जिसकी वजह से वे विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ नहीं ले सके। अब उनका नाम जोड़ दिया गया है। उन्हें हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

टीबी से पीड़ित था मरीज
वहीं, बलराम की बेटी अर्चना का कहना है कि उनके पिता 6 दिनों से भूखे थे क्योंकि उनके घर में अन्न का एक भी दाना नहीं था, वे भूखमरी की वजह से बीमार हो गए थे। जानकारी के अनुसार, कौशांबी जिले के रहने वाले बलराम टीबी से जूझ रहे हैं। गुरुवार को गंभीर रूप से बीमार होने के बाद उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित अस्पताल में भर्ती..
बलराम की बेटी अर्चना ने कहा है कि उसके पिता ने पिछले 6 दिनों से कुछ नहीं खाया है और इसी वजह से वह बीमार हो गए। जिलाधिकारी एमके वर्मा ने बताया है कि जानकारी मिलते ही पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous articleजम्मू कश्मीर : आतंकी हमलों के चलते प्रवासी मजदूर कर रहे पलायन…
Next articleपाकिस्तान : 1100 भारतीय सिखों का पहला जत्था पहुंचा लाहौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here