मदरलैंड संवाददाता,
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है।बिहार के अन्य शहरों समेत देश के विभिन्न हिस्सों से अबतक यहां कुल 1640 नागरिक पहुंच चुके हैं। जमुई जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण से इस जिला को बचाने के लिए बाहर से आ रहे तमाम लोगों का थर्मल स्कैनिंग किये जाने के साथ उनका पंजीकरण कर उन्हें सम्बंधित प्रखंड के क्वारन्टीन सेंटर में दाखिल कराया है।
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 435 कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया , जिसमें 356 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। उन्होंने 79 सैम्पल का प्रतिवेदन अप्राप्त रहने की जानकारी देते हुए कहा कि आमजन लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन करें और इस जिला को सम्बंधित महामारी से दूर रखने में महती भूमिका निभाएं।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों निवास के लिए जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंडों में सुविधायुक्त आईसोलेशन और क्वारन्टीन सेंटर का गठन किया गया है।
उन्होंने घर – घर सर्वे , चिकित्सा जांच , विदेश आये लोगों के कोरोना सैम्पल की जांच , तब्लीकि जमात से आये लोगों की कोरोना जांच , कम्यूनिटी किचन , सीमा आपदा कैम्प , वाहन कोषांग आदि महत्वपूर्ण विंदुओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास जारी है।
जिला पदाधिकारी ने अफवाह से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन मीडिया के जरिये जिलावासियों को अद्यतन वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कटिबद्ध है।
जिला पदाधिकारी ने कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए लॉक डाउन जारी रहने की बात बताते हुए कहा कि इसका उल्लंघन विधि विरोधी माना जाएगा। उन्होंने तमाम लोगों से इसका अक्षरशः पालन किये जाने की अपील की।
उधर प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी भीम शर्मा ने बताया कि 12 मई को संवाददाता सम्मेलन के समय में संभावित तब्दीली के मद्देनजर सम्मानित मीडिया कर्मियों को सूचना तकनीक के जरिये पुख्ता जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थिति से सम्बंधित अद्यतन जानकारी के लिए सूचना तकनीक से हमेशा संबद्ध रहने की अपील की।