हैदराबाद । हैदराबाद निकाय चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी के अन्‍य शीर्ष नेता प्रचार के लिए उतर सकते हैं। इन चुनावों पर पार्टी ने अपना पूरा ध्‍यान केंद्रित कर दिया है। 1 दिसंबर को होने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री से गृह मंत्री, अन्‍य केंद्रीय मंत्रियों और मुख्‍यमंत्रियों को बीजेपी ने प्रचार के लिए आमंत्रित किया गया है। यहां तक कि यूपी के फायरब्रांड मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को स्‍टार प्रचारक के रूप में रखा गया है।
स्‍थानीय निकाय के इन चुनावों के जरिये ही हैदराबाद के मेयर के बारे में फैसला होगा। पिछले म्‍युनिसिपल चुनाव में भाजपा शहर के 150 वार्ड में से केवल चार में जीत हासिल कर पाई थी। मुख्‍यमंत्री के। चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (टीआरएस) ने 99 वार्ड में जीत हासिल की थी जबकि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 44 में जीत हासिल की थी। कांग्रेस के खाते में दो जबकि टीडीपी के खाते में एक वार्ड आया था।

Previous article राहुल गांधी ने तरुण गोगोई को दी श्रद्धांजलि
Next article कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन, किसान बेरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ते रहे, पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here