बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने कोरोना वायरस के फैलने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों को बाहर खाना खाने से बचने और सेल्फी चाहने वाले प्रशंसकों से दूर रहने की हिदायत दी। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 60 मामले पाये गये हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई चिकित्सा दल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से पूर्व भारतीय टीम को कुछ खास निर्देश दिये।

बीसीसीआई ने कहा, ‘‘बीसीसीआई का चिकित्सा दल कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। सभी खिलाड़ियों, टीम के सहयोगी स्टाफ, राज्य संघों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया है। ’’ इन दिशानिर्देशों को 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी अपनाये जाने की संभावना है। कोरोना वायरस के कारण भारत में अभी तक निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित किये गये हैं। खिलाड़ियों को खुद की स्वच्छता बनाये रखने के लिये क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सूची सौंपी गयी है। इसमें यह भी कहा गया है कि वे ‘उन रेस्टोरेंट में खाना खाने से बचें जिनमें साफ सफाई के मानकों के बारे में पता नहीं हो या उनसे समझौता किया जाता हो।’’ खिलाड़ियों को इसके साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति से करीबी संपर्क बनाने या उससे बात करने से बचने के लिये कहा गया है। दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से बचने और सेल्फी के लिये किसी अनजान के फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिये भी कहा गया है। बीसीसीआई ने एयरलाइन्स, टीम होटलों, राज्य संघों और चिकित्सा दलों को खिलाड़ियों के उपयोग करने से पहले और खिलाड़ियों के उपयोग के दौरान सभी सुविधाओं की साफ सफाई करने के निर्देश दिये हैं। बोर्ड ने कहा है, ‘‘स्टेडियम के सभी शौचालयों में ‘हैंडवाश और सेनेटाइजर’ रहेंगे। चिकित्सा दल और स्टेडियम में मौजूद प्राथमिक चिकित्साकर्मी उपचार चाहने वाले सभी रोगियों का रिकार्ड रखेंगे। ’’

Previous articleब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
Next articleपावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर बनाया महिला यात्री लाउंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here