मदरलैंड संवाददाता,
हसनपुरा(सीवान) ।प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो मे बने कोरेन्टाइन सेंटर में देश के कोने कोने से आये हुए पैसेंजर्स को सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ० दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में डिग्निटी किट का वितरण किया गया।इस दौरान बीडीओ ने बताया कि उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित उच्च विद्यालय धनौती में 32,मध्य विद्यालय गुलाब में 30,करमासी मध्य विद्यालय में 23,लहेजी उच्च विद्यालय में 30,तेलकत्थु मध्य विद्यालय में 14 तथा मध्य विद्यालय हरपुरकोटवा में 25 कुल मिलाकर 154 डिग्निटिंग किट का वितरण किया गया है। जिसमें बाल्टी,लुंगी,धोती,गमछा,मास्क कपड़ा धोने का साबुन, बिस्किट, टूथपेस्ट, टूथब्रश, तौलिया, हेयर आयल, कंघी,सेनिटाइज,जग,ग्लास,थाली, कटोरी,संपू, बनियान व धोती उपलब्ध कराया गया है।साथ ही प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू ने करमासी मध्य विद्यालय में उपस्थित सभी प्रवासी मजदूरों के बीच साफ-सफाई एवं स्वच्छता का बेहतर व्यवस्था किया गया था तथा सभी की बीच मास्क व हैंड सेनेटाइज का वितरण करने के साथ -साथ विद्यालय के चारो तरफ सोडियम हाइपोक्लोराइड से सेनेटाइज भी किया गया।प्रखंड प्रतिनिधि द्वारा सभी पैसेंजर्स के बीच खाने पीने का उत्तम व्यवस्था किया गया है।मौके पर प्रखण्ड कार्यपालक सहायक अकीबुल हक,सोनेलाल,नजरे इमाम खान,मुन्ना शर्मा,जावेद खान,नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।