मदरलैंड संवाददाता,
अररिया – अररिया जिला के प्रखंड मुख्यालय स्थित विश्कान भवन में जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा कोविड-19 में शामिल पदाधिकारी को कई निर्देश दिये । निर्देश देते जिला पदाधिकारी अररिया ने बताया कि कोविड-19 को लेकर बनाया गया प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटर की साफ, सफाई स्वच्छता समेत शौचालय की सफाई, अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, अतिरिक्त चापाकल का निर्माण, स्वच्छ पीने का पानी, क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी श्रमिक को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करने, सामुदायिक रसोई में तैयार गर्म व ताजा भोजन के साथ साथ सुबह का नाश्ता देने, प्रवासी श्रमिक का रूटीन स्वास्थ्य जांच समेत अन्य निर्देश दिया गया ।उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेश से आ रहे प्रवासी श्रमिक का मेडिकल टीम द्वारा स्कैनिग के बाद क्वारंटीन करने, सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी को मौजूद रहने की बात कही । वीडियो कांफ्रेंसिग में बीडीओ मधु कुमारी, सीओ सह नोडल पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, पीएचसी प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मंडल, बीएचएम पंकज कुमार सिंह, बीसीएम सरिता कुमारी, बीसी सुभाष गुप्ता, स्वच्छताग्रही अमरनाथ ठाकुर, विजय कुमार, विश्वान प्रतिनिधि अनुज कुमार वर्मा व अन्य शामिल थे ।