मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी


बिस्फी: प्रखंड में बाहर से छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों की संख्या में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही हैं। जहाँ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात सहित कई प्रदेशों के प्रवासी ट्रक के माध्यम से भी आ रहें हैं। वहीं मजदूरों को प्रखंड क्षेत्र के 30 लोगों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिंदी परसौनी में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। वहीं मध्य विद्यालय 15 सिमरी में 10 भोजपंडोल 15  जगवन में 6 जफरा मे 9  प्रवासियों को रखा गया। ठहरे प्रवासी उमाशंकर यादव राजा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित सहनी राहुल कुमार, अजय पंडित अमित कुमार, जितेंद्र शाह सहित कई लोगों ने बताया कि विद्यालय पर बुनियादी सुविधा बिजली शौचालय साफ सफाई तो उपलब्ध हैं लेकिन खाने-पीने पीने की व्यवस्था नहीं हैं और नहीं तो मास्क सेनीटाइजर, साबुन एवं बिछावन की व्यवस्था हैं जिसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। तथा सरकार की हर वादा हवा हवाई ही हैं धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहीं हैं। विद्यालय प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि संजय राम ,राम कैलाश यादव, विनोद साफी सहित कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की गई हैं। जो बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में प्रवासियों को मदद करेंगे वही खाने-पीने मास्क साबुन अन्य समान की व्यवस्था पंचायत सेवक के द्वारा किया जाना हैं। वही बीडीओ अहमर अबदाली ने बताया कि सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पंचायत सेवक को आदेश दे दिया गया हैं।
Previous articleदबंगों ने गरीब मजदूर को घर से बुलाकर पैर हाथ बांधकर मार पीट कर सरेह के नहर के पास फेंका 
Next articleशराबबंदी का सच:  लग्जरी गाड़ी से 16 पेटी शराब बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here