मदरलैंड संवाददाता,  अररिया 

अररिया – प्रखंड क्षेत्र में लॉक डॉन फेज थ्री में विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिको  के लिए बने क्वारेंटाइन सेंटर  को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच व एसपी धुरत शायली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा लिया । डीएम व एसपी ने सेंटर में मूलभूत सुविधा, आने वाले प्रवासी श्रमिको  के लिए जिला से प्रखंड तक पहुंचाने के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रवासियो  को हर हाल में सेंटर में रखना है । किसी भी सूरत में प्रवासी घर नहीं पहुंच पाए, इसका विशेष ध्यान रखना है। नियमित रूप से आने वाले प्रवासी श्रमिको  के स्वास्थ्य की जांच की जानी है । बेल्ट्रोन कक्ष के वीडियो कांफ्रेंस में वरीय पदाधिकारी सह डीपीआरओ किशोर कुमार, बीडीओ मंजू कुमारी कनकन, सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष उमेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सुखी राउत, स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
क्वारेंटाइन सेंटरों पर नहीं थी सुविधा, मुखिया से मांगा स्पष्टीकरण
भरगामा|भरगामा प्रखण्ड अंतर्गत भरगामा पंचायत के क्वारनटाइन सेंटरों पर सुविधा उपलब्ध नहीं कराने के मामले को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है।भरगामा पंचायत के मुखिया से जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने 24 घंटे में बीडीओ के माध्यम से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। डीपीआरओ किशोर कुमार ने इस संबंध में मुखिया से स्पष्टीकरण पूछा है। डीपीआरओ के अनुसार पंचायत के आदर्श मवि भरगामा,उमवि जमुआन व जवाहर उवि भरगामा में कोविड 19 से बचाव के लिए प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारनटाइन सेंटरों पर साफ सफाई व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिए जाने के बावजूद काेई व्यवस्था नहीं की गई। 24 घंटे के भीतर जवाब नहीं देने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया जा सकता है।
11 भारतीय नागरिको  को नेपाल पुलिस ने किया क्वारेंटाइन
जोगबनी – लॉक डाउन का उलंघन करते हुए नेपाल के महोरी जिला से खेत खलिहानों के रास्ते भारतीय क्षेत्र में आने का प्रयास कर रहे 11 भारतीय नागरिको को सोमवार को नेपाल पुलिस ने नियंत्रण में लिया है । मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे उन लोगों को नेपाल पुलिस ने सशस्त्र पुलिस के सहयोग से नियंत्रण में लिया गया। बताता जा रहा है कि सभी लोग पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता के रहने वाले हैं । मनरासिस्वा नगरपालिका 9 के वार्ड अध्यक्ष बलिराम राय के अनुसार सभी लोग हाथ में झोला लेकर ग्रुप में बोर्डर क्रास कर रहे थे। जिसकी जानकरी स्थानीय पुलिस को दी गई। नियंत्रण में लेने के बाद सभी लोगों को नेपाल पुलिस ने कट्टिकटैया स्थित पुलिस चौकी ले गई, जहां से नगरपालिका प्रमुख, सुरक्षा निकाय तथा प्रशासन के सहयोग से सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है ।

Click & Subscribe

Previous articleकैसे करे ड्यूटी कन्टेनमेंट जॉन में फसे अधिकारी और कर्मचारी ,बेरीगेटिंग में रोक रही है ,पुलिस
Next articleक्वायरेंटाइन सेन्टर में घटिया खाना देने से प्रवासी मजदूरों ने किया भूख हड़ताल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here