मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में बाहर से आ रहें प्रवासी मजदूर पर अफरा तफरी का मौहल बनने के मामला लगातार प्रकाश में आ रहीं हैं। राजकीय मध्य विद्यालय दूल्हा, खंगरैठा उच्च विद्यालय में रह रहे प्रवासियों के द्वारा दिनभर गांव में घूमकर चाय गुटका पान खाने के साथ-साथ अपने निवास स्थानों में जाने के विरोध में ग्रामीण नवयुवक संघ दूल्हा के द्वारा शनिवार को इसके विरोध में सड़क जाम कर दिया। वहीं नवयुवक संघ के सदस्यों का कहना था कि एक दर्जन से अधिक मुंबई दिल्ली हैदराबाद सहित अन्य जगहों से आए प्रवासी मध्य विद्यालय दूल्हा खंगारैठा में रह रहे हैं लेकिन सभी प्रवासी दिनभर पूरे गांव घरों में घूम कर दुकान पर चाय पानी करते देखे जा रहे हैं। जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है कहने पर प्रवासियों द्वारा देख लेने की धमकी देने की बात बताई गई हैं। इसको लेकर बिरोध मे युवक के द्वारा घंटो पर सड़क जाम करने से यातायात बाधित हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जानकारी के मुताबक इस घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान स्थानीय मुखिया नवल किशोर यादव, सरपंच संतोष झा विद्यालय के प्रधान महादेव साहू सहित कई लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नवयुवकों को समझाया और प्रवासी के द्वारा गांव में घूमने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात बताई गई। वहीं प्रखण्ड के सिंहासो पंचायत में बनाया गई क्वारेंटाइन में भी विधि व्यवस्था ठीक नहीं होने एवं बाहर से आये प्रवासी मजदूर इधर उधर घूमने पर ग्रामीणों में भय एवं आक्रोश ब्याप्त हैं।

















