मदरलैंड संवाददाता,

गौरतलब है की सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत छीटही हनुमाननगर पंचायत स्थित वार्ड न0 6 के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय छिटही हनुमान नगर मे संचालित क्वारेंटाइन सेंटर पर अप्रवासी मजदूरों ने सेंटर चालक सहित मुखिया और अंचला अधिकारी पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है जब की दूसरी तरफ विद्यालय के प्राचार्य मो0 शमीम ने सभी आरोप को बे बुनियाद कहा है उन्होंने ने जहाँ बताया की करीब पचहत्तर मजदूरों को किट का वितरण किया गया जो आप तस्वीर मे देख सकते है इतना ही नही मीनू के अनुसार खाना दिया जाता है नास्ते मे चना देते है कुछ लोग है जो नाहक मुझे और मुखिया जी को बदनाम करने की कोशिश मे लगे है वही वारिस अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी, मुन्ना, नूरमहम्मद, हसमुल, एजाज आदि मजदूरों ने बताया की संचालक शमीम, और मुखिया, सी ओ की मिली भगत है जो सरकार का  मीनू है वो हम लोगों को नही दिया जारहा है जब की मजदूरों की इस आरोप की बाबत अंचला धिकारी सरायगढ़ भपटियाही का दूरभाष नम्बर 8544412936……………  पर सम्पर्क करने की कोशिस की तो हर  बार ब्यस्त बताता रहा  इस से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की इस आपदा के घड़ी और आपदा पदाधिकारी का मोबाईल आउट ऑफ एरिया बताता हो l बहरे हाल जो भी हो यह पहला क्वारेन्टाइन सेंटर नही है यूँ तो अमूमन जिले मे अक्सर सेंटर पर मजदूरों को भारी मुश्किल से दो चार होना पड़ता है कही समय पर भोजन नही मिलता तो कही अब तक सरकारी किट से ना महरूम है l
Previous articleलाँकडाऊन 04 में पटना में कौन कौन दुकान किस दिन खुलेगी,डीएम ने दिया निर्देश
Next articleजिलाधिकारी ने सुगौली प्रखंड भ्रमण के क्रम में सुकुल पाकड़ पंचायत में अवस्थित क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण…मौके पर उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में निश्चित अवधि तक आवासित व्यक्तियों से किया बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here