मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी
कोरोनटाईन सेंटर में भर्ती प्रवासी कामगार कcी मौत को लेकर एसएच 51 जाम,खुटौना से फुलपरास मुख्य मार्ग जाम कर मुआबजा के लिए उतर परे।
मध्य विद्यालय सिकटियाही खुटौना के कोरेंटटाईन सेंटर पर शनिवार रात वहां भर्ती प्रवासी कामगार हनुमान नगर के देव नारायण साह की हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह एसएच 51 को जामकर यातायात को अवरूद्ध कर दिया।
मामले के उच्च स्तरीय जांच,मृत कामगार के शव को पोस्टमार्टम करने तथा पीड़ित परिवार को मुवाबजा दिए जाने की माग कर रहें थे। सूचना पाकर जामस्थल पर पहुँचे बीडीओ ,सीओ तथा थानाध्यक्ष ने लोगो को काफी देर तक समझाया किन्तु लोग नही माने लॉक डाउन में वह चंडीगढ़ से साईकिल चलाकर घर चला आया था तव से बीमार थाऔर ग्रामीणों के दबाव पर कोरोना संक्रमण की जांच कराने खुटौना पीएचसी पहुचा था। वहां न तो उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और न ही थ्रॉट स्वाब का नमूना का जांच हेतु लिया गया।