मदरलैंड संवाददाता,

 नगरा :  प्रखंड के खैरा थाना के रामपुर कला हाई स्कूल को बिहार के आने वाले प्रवासियों के लिए
एकमात्र क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है ।यहां पर नगरा प्रखण्ड क्षेत्र के प्रवासियों का आना शुरू हो गया है। सोमवार के दिन तक इस क्षेत्र 14 प्रवासी  इस केंद्र पर पहुंच गए हैं । इन पहुंचने वाले क्षेत्र के प्रवासियों का डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक दिन में  दो समय स्क्रीनिंग कराया जा रहा है।  जांच के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह तथा प्रखंड के तरफ से जिन कर्मचारियों की नियुक्ति सेंटर पर  उपस्थित थे।
बता दे कि नगरा प्रखंड में बनाए गए एकमात्र नियंत्रण कक्ष सह क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 14  प्रवासी सोमवार के दिन तक आ गए हैं इसमें 7 प्रवासी नोएडा से, एक राजस्थान के जयपुर से ,एक महाराष्ट्र के  नासिक  से तथा एक प्रवासी मध्य प्रदेश से साइकिल चला कर के आया हुआ है। सोमवार के दिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान  1 प्रवासी को संदिग्ध मानते हुए उसके सैंपल कलेक्शन के लिए उसे एंबुलेंस द्वारा छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। ज्ञातव्य की क्वेरेनटाइन सेंटर में 24 घंटे के लिए तीन शिफ्ट बनाए गए हैं जिसमें प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं एक अन्य पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार को नियुक्त किया गया है। साथ ही विकाश मित्रो को भी केंद्र पर नियक्त किया है।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना महामारी के खिलाफ भारत की बड़ी सफलता, 24 घंटे में 1074 लोग स्वस्थ
Next articleबिहार में मुखर होने लगी शराब दुकान की मांग, हम ने दी नसीहत कहा शराब दुकान खुलवाए नीतीश कुमार, राजस्व हानि का दिया हवाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here