मदरलैंड संवाददाता,
जमुआ (गिरिडीह ) जमुआ प्रखंड एक और प्रवासी मजदूरों का कोरोन टाइन पूरा कर घर जाने का खुशी देखा गया और दूसरी ओर कुछ कमियां भी गिनाते नजर आए । इसी मौके पर मेढ़ोचपरखो पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य रंजू देवी प्रवासी मजदूरों को अपने संम्बोधन में कुछ समझाते नजर आए। इस कोरोना महामारी को लेकर आप लोगों ने जो अपने अपने विवेक द्वारा लॉक डाउन और 14 दिनों का करोंन टाइन का पालन पेड़ों और त्रिपलो के पास तपस्या के भांति अपने आप के लिए घर परिवार के लिए मेढो, तरिया ग्राम के लिए पालन किया और कर रहा है। इसके लिए मैं हृदय से आप सबो का आभार प्रकट करती हूं कोई भी अच्छे नियम कानून का पालन बुद्धिजीवी लोग ही कर सकते हैं और इसमें मेढ़ों एवं तरिया के ग्रामीणों एवं स्वास्थ्य सहिया का अहम भूमिका रहा और कुछ कमियां भी महसूस हुआ जैसे कि हमारे पंचायत में मेढ़ों चपरखो में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने का महसूस किया गया और जब इसके संबंध में जानकारी लेने की कोशिश अपने पंचायत के मुखिया शांति कुमारी वर्मा से लेने की किया गया तो पता चला कि पंचायत के अंदर है परंतु कहां पर है इसका पता लगाना पड़ेगा परंतु इस करोना महामारी के द्रम्यान तो नहीं पाया जमुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस मेढ़ों चपरखो को पंचायत की जनता ने आशा जाहिर करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र की पुष्टि एवं स्थिति जानने की गोहार लगाई है और लॉक डाउन एवं कोरोना महामारी का भयावाह स्थिति को देखते हुए मजदूरों और किसानों की मदद की आशा लगाए हैं