मदरलैंड संवाददाता,

पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सहरसा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को खाने के लिए सिर्फ चुरा, नमक और मिर्च दी जा रही है।
 गौरतलब है कि पहले मजदूरों की घर वापसी को लेकर तेजस्वी सरकार पर लगातार निशाना साधा था अब क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था के खिलाफ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी ने ट्विटर पर रविवार सहरसा के क्वारेन्टाईन सेंटर का वीडीओ डाल  लिखा कि
 “सहरसा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र सुखा चुरा, नमक और मिर्च दिया जा रहा है। शर्म करो यह गरीब मजदूर भी इंसान हैं पशु नहीं, 15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश भाजपा सरकार बिहार के लिए खुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है।

Click & Subscribe

Previous articleश्रमिक स्पेशल ट्रेन से झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूर,स्टेशन पर की गयी प्रवासी मज़दूरों की स्क्रीनिंग और विभिन्न 57 बसों से मज़दूरों को संबंधित जिलों के लिए किया गया रवाना
Next articleयह स्थिति अमानवीय एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा:-हेमन्त सोरेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here