मुंबई। गायिका आस्था गिल रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने वाली हैं। वह जल्द ही स्टंट-आधारित शो के सीजन 11 में दिखाई देंगी। गायिका ने कहा कि ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनूंगी और अब यह हो गया है। जब मुझे इस शो का हिस्सा बनने के लिए कॉल आया, तो मेरे मन में पहला विचार यही आया था कि मैं कीड़े और जानवरों से अपने डर का सामना आखिर कैसे करूंगी।’ उन्होंने कहा कि बेशक यह आसान नहीं होगा, लेकिन वह एक बार फिर से खुद को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। शूटिंग के लिए प्रतियोगी 6 मई को केपटाउन के लिए रवाना होंगे। इस शो के लिए आस्था काफी उत्सुक हैं। उनका कहना है कि मैं काफी अभिभूत और उत्साहित हूं, क्योंकि यह मेरे लिए एक नई यात्रा होगी और मैंने कभी भी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है। कुछ अलग करने की कोशिश मुझे हमेशा उत्साहित करती है। आस्था को डीजे वाले बाबू, बज और प्रॉपर पटोला जैसे गानों के लिए जाना जाता है।

Previous articleग्रामीण इलाकों में बढ़ा दूसरी लहर का कहर, चौगुने हुए मौत और संक्रमण के आंकड़े
Next articleमेरे चरित्र लाला को पसंद करेंगे लोग  अभिनेता अर्सलन गोनी ने कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here